Mathematics - Facts, Concepts and Questions
This blog is all about concepts, facts and questions on various topics of mathematics such as Differention, HCF and LCM, Trigonometry, Integration, Application of Derivatives, Algebra, Geometry, Quantitative Reasoning Questions
Translate
Sunday, February 11, 2018
Monday, February 6, 2017
Jharkhand SSC Paper Mathematics Practice Questions
1. यदि किसी उधर्वाधर
वृतीय बेलन के आधार की त्रिज्या को, उसकी ऊँचाई में परिवर्तन किये बिना आधा कर
दिया जाए, तो नए बेलन के आयतन का मूल बेलन के आयतन से क्या अनुपात होगा?
(a) 2
: 3
(b) 3
: 4
(c) 1
: 4
(d) 4
: 1
उत्तर: (c)
3. एक कक्षा में
विद्यार्थियों की कुल संख्या है | इनमें से यदि लड़कियों की संख्या 25% घटा दी जाये और
लड़कों की संख्या 25%
बढ़ा दी जाये, तो विद्यार्थियों की कुल संख्या 5% कम हो जाती है |
कक्षा में लड़कों की मूल संख्या लड़कियों की मूल संख्या से कितनी कम है?
(a) 6
(b) 9
(c) 12
(d) 15
उत्तर: (c)
6. एक 8.4 सेमी ऊँचे और 2.1
सेमी आधार की
त्रिज्या वाले ठोस शंकु को पिघलाकर एक ठोस गोले में परिवर्तित किया जाता है | गोले
की त्रिज्या होगी
(a) 2.1
सेमी
(b) 2.4 सेमी
(c) 4.2
सेमी
(d) 8.4 सेमी
उत्तर: (a)
7. यदि किसी संख्या को 5
से गुणा करने
के बाद उसमें 15
जोड़ा जाता है, तो मूल संख्या के 7 गुने से 99 कम वाली संख्या प्राप्त
होती है| अभीष्ट संख्या क्या है?
(a) 45
(b) 57
(c) 67
(d) 75
उत्तर: (b)
8. दो अंकों की एक
संख्या के दोनों अंकों का योग 11 है | यदि संख्या के अंकों का स्थान बदल दिया
जाये, तो प्राप्त संख्या का दोगुना मूल संख्या के तीन गुना से 7 अधिक है | मूल
संख्या क्या है?
(a) 65
(b) 56
(c) 47
(d) 74
उत्तर: (c)
9. एक
20 सेमी
की आंतरिक त्रिज्या वाला अर्धगोलीय बर्तन जल से पूरा भरा
हुआ है | यदि इस जल को 5 सेमी आधार की त्रिज्या और 8 सेमी ऊँचाई वाली
शंक्वाकार बोतलों में भरना हो, तो ऐसी कितनी शंक्वाकार बोतलों की आवश्यकता होगी?
(a) 35
(b) 75
(c) 80
(d) 100
उत्तर: (c)
Subscribe to:
Posts (Atom)