Written By Sanya
1. यदि किसी उधर्वाधर वृतीय बेलन के आधार की त्रिज्या को, उसकी ऊँचाई में परिवर्तन किये बिना आधा कर दिया जाए, तो नए बेलन के आयतन का मूल बेलन के आयतन से क्या अनुपात होगा? (a) 2 : 3 (b) 3 : 4 (c) 1 : 4 (d) 4 : 1 उत्तर: ( c ) 3. एक कक्षा में विद्यार्थियों की कुल संख्या है | इनमें से यदि लड़कियों की संख्या 25% घटा दी जाये और लड़कों की संख्या 25% बढ़ा दी जाये, तो विद्यार्थियों की कुल संख्या 5% कम हो जाती है | कक्षा में लड़कों की मूल संख्या लड़कियों की मूल संख्या से कितनी कम है? ...